बागेश्वर में बीजेपी की बिसात, सौरभ बहुगुणा की ताबड़तोड़ कैंपेनिंग
बागेश्वर उपचुनाव में बीजेपी का प्रचार अभियान जारी है। बीजेपी के प्रचार की कमान बागेश्वर जिले के प्रभारी कैबिनेट मंत्री और उपचुनाव के लिए भी प्रभारी बनाए गए मंत्री सौरभ बहुगुणा ने संभाली है। सौरभ बहुगुणा ने आज भी ग्राउंड लेवल पर जाकर प्रचार किया और लोगों से संवाद किया। बहुगुणा आज शक्तिकेंद्र कैराड़ी बूथ भी पहुंचे। यहां उन्होंने सरकार की नीतियां बताईं और लोगों को समझाया कि बीजेपी उम्मीदवार को विधानसभा तक भेजना क्यों जरूरी है। बूथ लेवल पर प्रचार के लिए जाना बताता है कि मंत्री कैसे डाउन टू अर्थ होकर काम कर रहे हैं और कैसे सरकार के साथ साथ संगठन की ओर से दी गई जिम्मेदारी का पालन कर रहे हैं।
रिकॉर्ड तोड़ने का दावा
सौरभ बहुगुणा ने दावा किया है कि बागेश्वर की जनता बीजेपी के साथ है और 8 सितंबर को जब चुनाव के नतीजे आएंगे तो बीजेपी बागेश्वर के अब तक के साया भी इतिहास में सबसे बड़े बहुमत से जीत दर्ज करेगी। बागेश्वर में बीजेपी ने दिवंगत कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास की पत्नी पार्वती लास को उम्मीदवार बनाया है। वोटिंग 5 सितंबर को होनी है। लिहाजा उससे पहले प्रचार तेजी से हो रहा है। बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में सौरभ बहुगुणा भी लगातार सभाएं कर रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।