बागेश्वर उपचुनाव की जिम्मेदारी सौरभ बहुगुणा के युवा कंधों पर, नामांकन से पहले लिया तैयारियों का जायज़ा

Spread the love

देहरादून: उत्तराखंड के बागेश्वर में विधानसभा उपचुनाव होने हैं और भाजपा ने जिले के प्रभारी मंत्री व कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के युवा कंधों पर विश्वास जताते हुए उन्हें अहम ज़िम्मेदारी दी है। सौरभ बहुगुणा को चुनाव में पार्टी की नैया पार लगाने का दायित्व दिया गया है। ऐसे में युवा मंत्री बहुगुणा आज बागेश्वर पहुंच गए हैं।

मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सितारगंज विधानसभा क्षेत्र के कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के बाद सौरभ बहुगुणा बागेश्वर पहुंचे, जहां भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस मौके पर कई क्षेत्रवासी भी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि 2022 चुनावों में बागेश्वर विधानसभा सीट से जीते चंदन राम दास, जो उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे, के निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी। अब आगामी विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने चंदन राम दास की पत्नी पार्वती दास को मैदान पर उतारा है।

बता दें कि सौरभ बहुगुणा नामांकन से पहले बागेश्वर पहुंच गए हैं। इसी क्रम में उन्होंने आज इसी सिलसिले में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में प्रतिभाग किया, जहां समस्त ज़रूरी विषयों पर चर्चा की गई। इसके पश्चात नामांकन रैली हेतु की जा रही तैयारियों का जायजा लिया और व्यवस्थाओं को जाना।

इसमें कोई दोराय नहीं कि युवा मंत्री सौरभ बहुगुणा को अबतक जनता एक विधायक और एक मंत्री के रूप में पहचानती आई है। लेकिन बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव में यह अहम ज़िम्मेदारी, उनके करियर को एक अलग दिशा देने का काम करेगी। सौरभ बहुगुणा को प्रदेश के भावी बड़े नेताओं में गिना जाता है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि वह बागेश्वर में भाजपा के चुनावी रथ की रफ्तार जारी रखने में किस प्रकार की भूमिका निभाते हैं।