Kotdwar News: कोटद्वार के चौराहे हाईमास्क लाइट से चमकेंगे, प्रस्ताव हो गया पारित

Spread the love

Kotdwar कोटद्वार की तस्वीर अब बदलने वाली है। कोटद्वार नगर निगम की आपातकालीन बोर्ड बैठक में नगर क्षेत्र में मुख्य चौराहों पर हाईमास्क लाइट लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया। अब यहां के चौराहों पर हाईमास्क लाइट लगेंगी और इसके साथ ही उजाला फैलने वाला है। सहायक नगर आयुक्त अजहर अली ने सदन को अवगत कराया कि अभी तक नगर निगम क्षेत्र में 333 निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके है।

 कोटद्वार नगर निगम की आपातकालीन बोर्ड बैठक में नगर क्षेत्र में मुख्य चौराहों पर हाईमास्क लाइट लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया। महापौर हेमलता नेगी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नगर क्षेत्र के लिए चार हाईमास्क लाइट, विभिन्न वार्डों के लिए पांच सौ स्ट्रीट लाइटें खरीदने, नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न स्थानों के लिए आठ ओपन जिम सेट खरीदने का प्रस्ताव पारित किया गया।

सहायक नगर आयुक्त अजहर अली ने सदन को अवगत कराया कि अभी तक नगर निगम क्षेत्र में 333 निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके है, जबकि 153 निर्माण कार्य अवशेष हैं। पार्षद अमित नेगी व राकेश बिष्ट ने शहर में लगी खराब लाइट का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि निगम के माध्यम से लगाई जा रही लाइट जल्दी ही खराब हो रही है, जिससे वार्ड वासियों को अंधेरे में रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

लाइट की जांच करवाने की करी मांग

पार्षदों ने खराब हो रही लाइट की जांच करवाने की मांग की है। महापौर ने नगर आयुक्त वैभव गुप्ता को जांच करने के निर्देश दिए। पार्षद कमल नेगी ने स्ट्रीट लाइट के वितरण को लेकर भी सवाल उठाए। कहा कि लाइट का वितरण मनमाने ढंग से हो रहा है, जिससे अभी भी कई वार्डों में जरूरी जगहों पर लाइट नहीं लगी है। 

कार्यालय में धूल फांकती रहती है फाइलें

नईम अहमद ने वार्डों में बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पारित होने के बाद भी निर्माण कार्य न कराए जाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की फाइल नगर निगम कार्यालय में धूल फांकती रहती है। महापौर हेमलता नेगी ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों का सर्वे करवा कर घरों में घुसे मलबे की सफाई में गति लाने के निर्देश दिए, जिसके लिए सफाई कर्मचारियों के अलावा और मजदूरों को भी लगाया जाए। अब यहां की तस्वीर बदल जाएगी और लोगों को इस अंधेरे से छुटकारा मिलेगा।