Rishikesh Rain Alert: भारी बारिश के चलते उफान पर बह रही गंगा, चेतावनी बिंदु के पार हुआ जलस्तर; जनजीवन प्रभावित
Uttarakhand Rishikesh Weather Alert – उत्तराखंड के पहाड़ों में इस समय बारिश ने जोर पकड़ा हुआ है। तेज बारिश के कारण न केवल नाले और गदेरे में उफान है बल्कि नदियों का जलस्तर भी चेतावनी रेखा के ऊपर हो चुका है। भारी बारिश के चलते ऋषिकेश में गंगा के जलस्तर में भी भारी वृद्धि हुई है। ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा से 65 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच चुका है।
Uttarakhand Weather News : उत्तराखंड के पहाड़ों में इस समय बारिश ने जोर पकड़ा हुआ है। तेज बारिश के कारण न केवल नाले और गदेरे में उफान है, बल्कि नदियों का जलस्तर भी चेतावनी रेखा के ऊपर हो चुका है। भारी बारिश के चलते ऋषिकेश में गंगा के जलस्तर में भी भारी वृद्धि हुई है।
ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा से 65 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच चुका है। केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक, देर रात से ही गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने लगी थी। तड़के गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा 339.50 को पार कर गया था, जबकि अब गंगा का जलस्तर 340.15 पर पहुंच चुका है, जो खतरे के निशान से 35 सेंटीमीटर नीचे है।
उफान पर बह रही गंगा
गंगा का जलस्तर बढ़ने से ऋषिकेश, मनिकिरेती, तथा स्वर्गाश्रम क्षेत्र के पक्के घाट जलमग्न हो गए हैं। त्रिवेणी घाट का आरती स्थल पूरी तरह पानी में डूब गया है। गंगा के जलस्तर में अभी भी वृद्धि जारी है। इसी बीच एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पानी के बीच तेज बहाव के बीच ऋषिकेश में भगवान शिव की प्रसिद्ध मूर्ति के आधार तक पानी पहुंच चुका है।