भूटगांव से हरिद्वार के लिए पहली बार कांवड़ यात्रा हुई रवाना, 13 अगस्त को देहरादून कांवली में CM करेंगे स्वागत

Spread the love

नैनबाग देव भूमि उतराखंड से पहली बार सावन मास में ग्राम भूटगांव द्वारिका पुरी से शनिवार को तीन दिवसीय कांवड़ यात्रा हरिद्वार स्नान के लिए रवाना हुई। त्रिशूल व नागदेवता की छड़ी के साथ क्षेत्रवासियों का यात्रा दल सुबह पूजा-अर्चना के बाद हरिद्वार के लिए रवाना हुआ। यात्रा 14 को भूटगांव द्वारिका पुरी पहुंचेंगी जहां पर जलाभिषेक के साथ विशाल भंडारे का आयोजन होगा।

देव भूमि उतराखंड से पहली बार सावन मास में ग्राम भूटगांव द्वारिका पुरी से शनिवार को तीन दिवसीय कांवड़ यात्रा हरिद्वार स्नान के लिए रवाना हुई। त्रिशूल व नागदेवता की छड़ी के साथ क्षेत्रवासियों का यात्रा दल सुबह पूजा-अर्चना के बाद हरिद्वार के लिए रवाना हुआ।

यात्रा 14 को भूटगांव द्वारिका पुरी पहुंचेंगी जहां पर जलाभिषेक के साथ विशाल भंडारे का आयोजन होगा। जौनपुर ब्लाक को ग्राम पंचायत भूटगांव पौराणिक शिव मंदिर है जो द्वारिका पुरी के नाम से जानी जाती है। यहां पर ग्रामीणों व क्षेत्रवासियों ने पहली बार कांवड़ यात्रा का आयोजन किया और बड़ी संख्या में लोग इस यात्रा में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री व अन्य मंत्री देहरादून कांवली में करेंगे यात्रा का स्वागत

सुबह यात्रा से पूर्व बड़ी संख्या में लोग मंदिर प्रांगण में एकत्रित हुए और मंत्रोच्चारण व भगवान शिव के जय-जयकारे के साथ यात्रा शुरू हुई। यात्रा का मरोड़, नैनबाग आदि जगहों पर स्थानीय निवासियों से भव्य स्वागत किया।

शनिवार को यात्रा हरिद्वार में विश्राम करेगी और 13 अगस्त को देहरादून कांवली रोड पहुंचेगी, जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित अन्य मंत्री यात्रा का स्वागत करेंगे। 14 को यात्रा विकासनगर से भूटगांव पहुंचे और शिव मंदिर में जलाभिषेक के साथ भंडारे का आयोजन किया जाएगा।