Haridwar Crime: पुलिस ने सुलझाई युवक के हत्या की गुत्थी, शराब तस्कर महिला समेत दो गिरफ्तार

Spread the love

Haridwar Crime हरिद्वार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। रेलवे ट्रैक पर मिले एक युवक की हत्या की गुत्थी को आखिरका पुलिस ने सुलझा लिया है। मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने शराब बेचने वाली एक महिला और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही हत्या से जुड़े बाबा की तलाश पुलिस कर रही है।

हरिद्वार पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने युवक की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। शहर कोतवाली क्षेत्र में युवक की हत्या के मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने शराब बेचने वाली एक महिला और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है। महिला की झोपड़ी में चोरी करने पर उन्होंने युवक की हत्या की और घटना को हादसे का रूप देने के लिए शव को रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक दिया था। उनके तीसरे साथी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

जिला पुलिस कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र में तीन दिन पहले रेलवे ट्रैक पर झलकारी बस्ती निवासी मोगली का शव मिला था। शरीर पर कई जगह चोट के निशान पाए गए थे। युवक के स्वजनों ने उसके चार दोस्तों पर हत्या का शक जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।

पुलिस ने हर एंगल से की छानबीन

पुलिस ने हर एंगल पर छानबीन की। अहम सुराग मिलने पर ब्रह्मपुरी निवासी मुकेश चंदरिया और झलकारी बस्ती निवासी भगवती को गिरफ्तार कर लिया। भगवती अपनी झोपड़ी में शराब बेचती है। उन्होंने बताया कि घटना की रात मोगली चोरी के इरादे से भगवती की झोपड़ी में घुसा था। तभी वहां शराब पीकर पड़े मुकेश और एक बाबा ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। दोनों ने उसे बुरी तरह पीटा।

फरार बाबा की की जा रही है तलाश

इस पिटाई के दौरान ही मोगली की मौत हो गई और आरोपितों ने हत्या को हादसे का रूप देने के लिए उसका शव ले जाकर रेलवे ट्रैक किनारे फेंक दिया था। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि फरार बाबा की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।