Pauri: यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए गाड़ी पड़ाव में बनाया जाएगा वेंडिंग जोन, अधिकारियों की विशेष समिति गठित
यातायात व्यवस्था में बाधा बन रहे रेहड़ी-ठेली व फड़ वालों के लिए नगर निगम स्थायी व्यवस्था करने जा रहा है। योजना के तहत नजीबाबाद रोड स्थित गाड़ी पड़ाव में वेंडिंग जोन बनाकर 60 से अधिक सब्जी व फल विक्रेताओं को यहां शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए बाकायदा प्रशासन व निगम के अधिकारियों की विशेष समिति भी गठित की गई है।
यातायात व्यवस्था में बाधा बन रहे रेहड़ी-ठेली व फड़ वालों के लिए नगर निगम स्थायी व्यवस्था करने जा रहा है। योजना के तहत नजीबाबाद रोड स्थित गाड़ी पड़ाव में वेंडिंग जोन बनाकर 60 से अधिक सब्जी व फल विक्रेताओं को यहां शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए बाकायदा प्रशासन व निगम के अधिकारियों की विशेष समिति भी गठित की गई है।
शहर में लगातार बढ़ रही सब्जी व फल विक्रेताओं की संख्या प्रशासन व निगम के लिए सिर दर्द बन रही है। अधिकांश सब्जी व फल विक्रेता रेहड़ी-ठेली लेकर पूरे दिन सड़कों पर घूमते रहते हैं। निगम व प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने के बाद भी स्थिति दोबारा वैसे ही हो जाती है।
ऐसे में राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ ही अन्य मुख्य मार्गों पर जाम की स्थिति बनी रहती है। लगातार बिगड़ रही व्यवस्थाओं को देखते हुए नगर निगम ने नजीबाबाद चौराहे के समीप गाड़ी पड़ाव की भूमि को वेंडिंग जोन के लिए चिह्नित किया है।
खाली करवाई जा रही दुकानें
सहायक नगर आयुक्त अजहर अली ने बताया कि वर्तमान में शहर में रेहड़ी-ठेली व फड़ी लगाने वालों को चिह्नीकरण किया जा रहा है। गाड़ी पड़ाव में व्यवस्था बनाने के लिए वहां पूर्व में अव्यवस्थित तरीके से लगी सब्जी व फल की दुकानों को भी खाली करवाया जा रहा है।
योजना के बाद होगी कार्रवाई
योजना के धरातल पर उतरने के बाद यदि कोई रेहड़ी-ठेली या फड़ विक्रेता सड़क पर घूमता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। योजना को सफल बनाने के लिए नगर आयुक्त वैभव गुप्ता व उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में समिति का भी गठन किया गया है।