Rakshabandhan 2023 : सीएम धामी ने दिया प्रदेश की महिलाओं को तोहफा; रक्षाबंधन पर रोडवेज में मुफ्त रहेगा सफर

Spread the love

Uttarakhand Roadways पुष्‍कर सिंह धामी ने उत्‍तराखंड की महिलाओं को रक्षाबंधन के मौके पर फ्री बस सेवा का उपहार दिया है। बता दें क‍ि इस मौके पर प्रदेश की महिलाएं उत्‍तराखंड की रोडवेज बसों पर मुफ्त में यात्रा कर सकेंगी। इसको लेकर आला अधिकारियों को सीएम ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। ऐसे में अब महिलाओं को काफी राहत इस फैसले से मिलेगी।

उत्‍तराखंड के सीएम पुष्‍कर सिंह धामी ने प्रदेश भर की महिलाओं को फ्री बस सेवा का तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर रक्षाबंधन के अवसर पर आगामी 30 अगस्त को प्रदेश की महिलाओं को प्रदेश के अंदर उत्तराखण्ड परिवहन निगम द्वारा संचालित बसों के किराये में शत प्रतिशत छूट दी जायेगी। इस सम्बन्ध में सचिव परिवहन अरविंद सिंह ह्यांकी द्वारा प्रबंध निदेशक उत्तराखण्ड परिवहन निगम को निर्देश जारी कर दिये गये हैं।