Vikasnagar News: जौनसार बावर में दरके पहाड़, 13 मोटर मार्गों पर यातायात अवरूद्ध; 36 गांवों का कटा संपर्क

Spread the love

Vikasnagar News उत्तराखंड में लगातार बारिश का दौर जारी है। इस बारिश के साथ-साथ भूस्खलन लोगों की समस्या को दोहरा कर रहा है। जौनसार बावर में हल्की वर्षा होते ही भूस्खलन बढ़ रहा है। जगह जगह पहाड़ पर हो रहे भूस्खलन का मलबा गिरने पर दो राज्य मार्ग समेत 13 मोटर मार्गों पर यातायात ठप होने से करीब 36 गांवों व मजरों के ग्रामीणों का सड़क संपर्क कटा हुआ है।

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। पहाड़ों पर बारिश और फिर धूप की वजह से लगातार भूस्खलन हो रहा है। पहाड़ दरक रहे हैं और मलबा सड़कों पर आ रहा है। नेशनल हाईवे से लेकर सड़क मार्गों का संपर्क कट जा रहा है। लगातार हो रहे भूस्खलन की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जौनसार बावर में हल्की वर्षा होते ही भूस्खलन बढ़ रहा है। जगह जगह पहाड़ पर हो रहे भूस्खलन का मलबा गिरने पर दो राज्य मार्ग समेत 13 मोटर मार्गों पर यातायात ठप होने से करीब 36 गांवों व मजरों के ग्रामीणों का सड़क संपर्क कटा हुआ है। साहिया, विकासनगर, देहरादून की मंडियों में कृषि उपज न पहुंचा पाने की वजह से किसानों को हो भारी नुकसान हो रहा है।

सबसे ज्यादा नुकसान इन दिनों किसान को हो रहा है। मार्ग बंद होने की वजह से उनकी सब्जियां मंडी तक नहीं पहुंच पा रही है। मंडियों में सब्जियों की कम आवक के कारण रेट महंगे होने से ग्राहकों को अपनी जेब ज्यादा ढ़ीली करनी पड़ रही है। महंगी सब्जियों की वजह से गृहणियों का बजट भी बिगड़ रहा है।

भूस्खलन से कटा संपर्क, लोग परेशान

जगह-जगह भूस्खलन के चलते लोनिवि साहिया के 4, लोनिवि चकराता के 5, पीएमजीएसवाई कालसी के 4 मोटर मार्ग पर यातायात अवरुद्ध हो गया है। लोनिवि साहिया का स्टेट हाईवे मीनस अटाल मोटर मार्ग व लोनिवि चकराता का स्टेट हाइवे लाखामंडल चकराता राज्यमार्ग पर जगह जगह मलबा आने से यातायात अवरुद्ध है।

लोनिवि चकराता अंतर्गत लोखंडी पिपारा मीनस, किस्तुड़, टुंगरा, रोटाखडड अटाल मोटर मार्गों के बंद होने से ग्रामीणों की परेशानियां बढ़ गई है। लोनिवि साहिया का समरजेंस, काहा नेहरा पुनाहा, शहीद सुरेश तोमर गास्की मोटर मार्गों पर यातायात अवरुद्ध पड़ा है।

ये मोटर मार्ग हैं बंद

पीएमजीएसवाई कालसी के गडोल सकरोल, कुनैन, धोइरा देऊ, जखथान मोटर मार्ग बंद पड़े हैं। बंद मार्गों पर जगह जगह सब्जियों टमाटर, हरी मिर्च, गोभी, शिमला मिर्च, अदरक, गागली, मूली, बींस आदि से भरे हुए वाहन फंसे हुए हैं। डिमांड ज्यादा व माल कम आने से फुटकर बाजार में ग्राहकों को महंगे रेट पर सब्जियां खरीदनी पड़ रही है। लोनिवि व पीएमजीएसवाई के अधिकारियों ने बंद मार्ग खोलने के लिए जेसीबी लगाई है।