Vegetable Price Hike: देहरादून में मुनाफाखोरी बेलगाम, आसमान पर पहुंचे सब्जियों के दाम; बिगड़ा बजट
Vegetable Price Hike सब्जियों के दाम में बेतहाशा वृद्धि को देखते हुए अर्थशास्त्री अनुमान लगा रहे हैं कि मई 2023 में 25 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा सीपीआइ इन्फ्लेशन (उपभोक्ता मूल्य सूचकांक की महंगाई दर) फिर यूटर्न ले सकता है। सब्जियों की फुटकर बिक्री के लिए रोजाना सब्जियों की दरों की सूची जारी की जा रही है ।
Vegetable Price Hike: सब्जियों के दाम में बेतहाशा वृद्धि को देखते हुए अर्थशास्त्री अनुमान लगा रहे हैं कि मई 2023 में 25 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा सीपीआइ इन्फ्लेशन (उपभोक्ता मूल्य सूचकांक की महंगाई दर) फिर यूटर्न ले सकता है। जाहिर है, एक आम व्यक्ति की जेब पर सब्जियों के दाम खासा असर डाल सकते हैं।
देश के अन्य हिस्सों की तरह दून में भी टमाटर के बाद अन्य सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। दूसरी तरफ महंगाई की आग में मुनाफाखोरी घी डालने का काम कर रही है। जिला प्रशासन अपनी तरफ से मुनाफाखोरी रोकने के लिए तमाम जतन कर रहा। सब्जियों की फुटकर बिक्री के लिए रोजाना सब्जियों की दरों की सूची जारी की जा रही है।
छापेमारी के लिए संयुक्त टीम बनाई गई
मुनाफाखोरी रोकने के लिए जिलाधिकारी सोनिका के आदेश पर छापेमारी के लिए संयुक्त टीम बनाई गई है, लेकिन इसके बाद भी सब्जियों की फुटकर बिक्री में मुनाफाखोरी थमने का नाम नहीं ले रही। सब्जियों की दरों की जो दैनिक सूची मंडी निरीक्षक के हस्ताक्षर से जारी की जा रही है, उसमें और फुटकर बिक्री में दो से ढाई गुना का अंतर देखने को मिल रहा है।
जागरण की तस्दीक में उजागर हुई मनमानी निरंजपुर स्थित मंडी समिति की ओर से जारी सब्जियों की फुटकर दरों का कितना अनुपालन किया जा रहा है, इसकी तस्दीक के लिए जागरण की टीम ने लालपुल, हनुमान चौक, मोती बाजार, धर्मपुर, एलआइसी बिल्डिंग के पास व छह नंबर पुलिया सब्जी मंडी में सब्जियों के दाम पता किए।
टमाटर में मुनाफाखोरी की प्रवृत्ति में अभी भी कमी नहीं पाई गई, जबकि लौकी, तोरी, भिंडी, करेला, कददू, हरी मटर जैसी सब्जियों को भी निर्धारित दर से कहीं अधिक पर बेचा जा रहा है।
छापेमारी करने वाली संयुक्त टीम क्या कर रही
सब्जियों के दाम पर नियंत्रण रखने के लिए जिला प्रशासन की संयुक्त टीम निरंतर छापेमारी कर रही है, लेकिन अभी भी किसी सब्जी मंडी में मुनाफाखोरी का मामला टीम नहीं पकड़ पाई है।
प्रशासन की ओर से तय की गई दरें
- टमाटर, 68
- प्याज, 27
- आलू, 24
- लौकी, 37
- तोरी, 33
- अदरक, 143
- मटर, 108
- कद्दू, 26
- करेला, 34
- पत्ता गोभी, 28
- फूल गोभी, 80
सब्जी मंडियों में प्रमुख सब्जियों के दाम
हनुमान चौक
सब्जी, दर प्रति किलो (रु. में)
- टमाटर, 60 से 100
- प्याज, 30
- आलू, 25
- लौकी, 50
- तोरी, 80
- अदरक, 200
- लहसुन, 200
- मटर, 200
- कद्दू, 40
- करेला, 60
- पत्ता गोभी, 80
- फूल गोभी, 110
- मोती बाजार
- टमाटर, 100
- प्याज, 40
- आलू, 25
- लौकी, 35
- तोरी, 80
- अदरक, 300
- लहसुन, 220
- मटर, 220
- कद्दू, 60
- करेला, 60
- पत्ता गोभी, 80
- फूल गोभी, 120
लालपुल
- टमाटर, 100
- प्याज, 35
- आलू, 25
- लौकी, 40
- तोरी, 100
- अदरक, 260
- लहसुन, 260
- मटर, 220
- कद्दू, 50
- करेला, 65
- पत्ता गोभी, 75
- फूल गोभी, 100
धर्मपुर
- टमाटर, 90
- प्याज, 40
- आलू, 35 से 40
- लौकी, 40
- तोरी, 80 से 100
- अदरक, 200
- लहसुन, 150 से 200
- मटर, 200-220
- कद्दू, 40
- करेला, 65
- पत्ता गोभी, 85
- फूल गोभी, 110
- एलआइसी बिल्डिंग के पास
- टमाटर, 90
- प्याज, 40 से 50
- आलू, 30
- लौकी, 50
- तोरी, 60
- अदरक, 240
- लहसुन, 150 से 180
- मटर, 200-220
- कद्दू, 45
- करेला, 65
- पत्ता गोभी, 80
- फूल गोभी, 100
निरंजनपुर मंडी के बाहर
- टमाटर, 100
- प्याज, 40
- आलू, 25
- लौकी, 40
- तोरी, 80 से 100
- अदरक, 210
- लहसुन, 200
- मटर, 220
- कद्दू, 45
- करेला, 70
- पत्ता गोभी, 75
- फूल गोभी, 100
सब्जियों की फुटकर दरें थोक भाव के साथ आढ़त/मंडी शुल्क व अन्य खर्च समेत लोडर के भाड़े को जोड़कर तय की गई हैं। इसमें फुटकर सब्जी विक्रेता का लाभांश भी शामिल है। इसके बाद भी मुनाफाखोरी की स्थिति पर संयुक्त टीम से जवाब तलब किया जाएगा। आम उपभोक्ता को किसी भी तरह की परेशानी पेश नहीं आने दी जाएगी।
– सोनिका, जिलाधिकारी, देहरादून
पहाड़ व मैदान के लिए सब्जियों के अलग-अलग रेट जारी
फुटकर व्यापारियों की ओर से की जा रही मुनाफाखोरी रोकने के लिए प्रशासन ने रविवार को पर्वतीय व मैदानी क्षेत्र के लिए सब्जियों के अलग-अलग दाम जारी किए। अनुश्रवण समिति ने बाजार का निरीक्षण कर दुकानों पर रेट लिस्ट चस्पा की। वहीं, शापिंग माल में सब्जियां अभी भी मनमाने दामों पर बेची जा रही हैं। प्रशासन ने तय दरों से अधिक दाम लेने वाले दुकानदारों की शिकायत करने के लिए नंबर भी जारी किए हैं।
मंडी सचिव दिग्विजय सिंह देव ने बताया कि प्रशासन की ओर से गठित अनुश्रवण समिति को रविवार सुबह ही थोक मंडी की दरों के हिसाब से फुटकर सब्जियों के दाम तय कर दे दिए गए थे। मैदानी व पर्वतीय क्षेत्र में सब्जियों के दाम अलग-अलग रखे गए हैं। पर्वतीय क्षेत्र में सब्जियां पहुंचने में भाड़ा अधिक लगने के कारण मैदानी क्षेत्र की अपेक्षा सब्जियां की दरें थोड़ा ज्यादा रखी गई है।
यह दरें हल्द्वानी शहर, नैनीताल शहर व उसके आसपास के क्षेत्रों के लिए हैं। वहीं, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने कहा कि अनुश्रवण समिति ने हल्द्वानी, लालकुआं, कालाढूंगी, नैनीताल आदि क्षेत्र में निरीक्षण कर दुकानों पर रेट लिस्ट चस्पा किए। समिति को शापिंग माल में भी निरीक्षण कर निर्धारित दरों पर सब्जियों के बेचने के आदेश दिए हैं। लोगों को शिकायत करने के लिए समिति के नंबर जारी किए गए हैं।
इन सब्जियों के बढ़े दाम (दर प्रति किग्रा)
- फूल गोभी – 100
- शिमला मिर्च – 110
- टमाटर – 100
- परमल – 75
- अन्य सब्जियां 20 से 50 रुपये के बीच में बिक रही है।