आफत बनी बारिश! पीएम मोदी ने उत्तराखंड के सीएम से कॉल पर लिया हालात का जायजा
पीएम मोदी ने उत्तराखंड के हालातों को लेकर राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की है. पीएम ने इस कॉल पर सीएम धामी से जान-माल की क्षति,सड़कों की स्थिति सहित चार धाम यात्रा, किसान व फसलों की स्थिति और कांवड़ यात्रा के संचालन के बारे में जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने भारी बारिश से कई जगहों पर हुए जन-धन की हानि और बाधित सड़कों के साथ ही चार धाम यात्रा और कांवड़ यात्रा के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
देशभर से बारिश की वजह से बिगड़े हालात की खबरें आ रही हैं. इनमें भी सबसे ज्यादा मुसीबत तो पहाड़ी क्षेत्रों पर टूट पड़ी है. ऐसे में उत्तराखंड में भी बार बारिश को लेकर लोगों में काफी डर की स्थिति है. इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर भारी बारिश के हालात की जानकारी दी है.