किच्छा में पुलिस ने चोरी की 2 बाइक व 2 मोबाइल के साथ 4 बदमाशों को दबोचा, मजबूरी बताकर मोबाइल बेचने की थी मंशा

Spread the love

पुलिस ने चोरी की दो बाइक व छीने गए दो मोबाइल के साथ चार बदमाश दबोच लिए। उनके पास से पुलिस ने नंबर प्लेट भी बरामद की है जिनको लगा कर बदमाश घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। अपनी मजबूरी बताकर लोगों को माेबाइल बेचने के लिए प्रेरित किए जाने की सूचना पर मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस टीम ने दो बाइक पर सवार चार युवकों को दबोच लिया।

 पुलिस ने चोरी की दो बाइक व छीने गए दो मोबाइल के साथ चार बदमाश दबोच लिए। उनके पास से पुलिस ने नंबर प्लेट भी बरामद की है, जिनको लगा कर बदमाश घटनाओं को अंजाम दिया करते थे।

रविवार दोपहर कोतवाली में पर्दाफाश करते हुए सीओ ओमप्रकाश शर्मा ने बताया बीते शनिवार की शाम अपनी मजबूरी बताकर लोगों को माेबाइल बेचने के लिए प्रेरित किए जाने की सूचना पर मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस टीम ने काली मंदिर तिराहा हल्द्वानी मार्ग पर दबिश देकर दो बाइक पर सवार चार युवकों को दबोच लिया।

दो साल पहले चोरी की थी बाइकें

उनके पास से नंबर प्लेट बरामद होने पर जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उनके पास जो दो बाइक है उनमें से एक उन्होंने रुद्रपुर से दो वर्ष चोरी की थी और दूसरी उन्होंने किच्छा रेलवे स्टेशन से चोरी की थी।

पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम सोनू पाल पुत्र ओमप्रकाश निवासी भुचिया जनीबी थाना भोजीपुरा जनपद बरेली उत्तर प्रदेश, इजहार पुत्र आलम निवासी निवासी कबर डिग्गा थाना भैरवगंज जनपद बजहा बिहार, मुश्ताक पुत्र लालमीन निवासी कच्ची खमरिया लालपुर किच्छा, आकाश शर्मा पुत्र ओमकार शर्मा निवासी नीलकंठ कालौनी लालपुर थाना किच्छा बताया।

रुद्रपुर से छीना गया मोबाइल भी बरामद

बदमाशों ने पूछताछ में बताया 7 जुलाई को रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ी दानिश निवासी बंडिया किच्छा की बाइक नंबर यूके 06 एक्यू5463 व दूसरी बिना नंबर की टीवीएस अपाचे बरामद की है। इसके साथ ही उनके पास से किच्छा से आमिर अली निवासी सिरोली कलां किच्छा से छीना गया मोबाइल सहित एक दूसरा मोबाइल जो बदमाशों द्वारा तीन पानी रुद्रपुर से छीना था वह भी बरामद किया है। पुलिस रुद्रपुर से चोरी बाइक के साथ ही मोबाइल के संबंध में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।