उत्तराखंड में भूस्खलन की चपेट में आई कार गंगा नदी में गिरी, 3 लोगों की मौत

Spread the love

उत्तराखंड में इन दिनों आसमान से आफत बरस रही है. यहां टेहरी गढ़वाल में एक गाड़ी भूस्खलन की चपेट में आने से गंगा नदी में गिर गई. इस हादसे में 3 लोगों मौत हो गई और तीन अन्य लापता हैं. वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोगों से भारी बारिश और उफनती नदियों और भूस्खलन के कारण सतर्क रहने की अपील की है…

उत्तराखंड में इन दिनों आसमान से आफत बरस रही है. यहां टेहरी गढ़वाल में एक गाड़ी भूस्खलन की चपेट में आने से गंगा नदी में गिर गई. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लापता हैं. पुलिस ने कहा कि गाड़ी में चालक सहित 11 लोग सवार थे. इसमें से 5 लोगों को बचा लिया गया और उन्हें ऋषिकेश के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि सभी लोग केदारनाथ से ऋषिकेश जा रहे थे.