Uttarakhand Rain Alert: उत्तराखंड के 8 जिलों में 11-12 जुलाई को भारी बारिश का रेड अलर्ट, भूलकर भी न करें ये गलती
Uttarakhand Weather : मानसून की शुरुआत से ही उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। कहीं-कहीं भारी वर्षा का क्रम बना हुआ है तो कहीं बादलों का डेरा है। मुख्यमंत्री धामी ने सभी अधिकारियों को रेड अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं और आम जनता से आवश्यक यातायात से बचने की अपील की है।
उत्तराखंड में 11 और 12 जुलाई को आठ जिलों में भारी से अत्यंत भारी बारिश का पूर्वानुमान भारत मौसम विज्ञान विभाग ने जारी किया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने इन जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाश से बिजली चमकने और अति तीव्र से अत्यंत तीव्र बारिश होने की संभावना व्यक्त की है।
मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने आज पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि और 12 जुलाई तक राज्य की चमोली, पौड़ी पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर में बारिश अत्यंत भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विज्ञान विभाग के इस अलर्ट के बाद सचिव आपदा प्रबंधन डॉ रंजीत कुमार सिन्हा ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र और चमोली, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर के जिलाधिकारियों से वार्ता की। सिन्हा ने सभी जिलाधिकारियों को अपने जनपदों में विशेष सावधानियां रखने के लिए निर्देश दिए हैं।
सचिव आपदा प्रबंधन ने निर्देशित किया है कि प्रत्येक स्तर पर तत्परता और सुरक्षा का ध्यान रखा जाए और आवागमन में नियंत्रण किसी भी आपदा दुर्घटना की स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही सूचनाओं के आदान-प्रदान में कोई कोताही न बरती जाए।
सचिव ने आपदा प्रबंधन आईआरएस प्रणाली के नामित सभी अधिकारियों और विभागीय नोडल अधिकारियों को हाई अलर्ट में रहने तथा सभी राजस्व उपनिरीक्षको, ग्राम विकास अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में ही रहने के लिए निर्देशित किया है।