Tomato Price : सस्ते टमाटर चाहिए, यहां मिल रहे आधे दाम से भी कम में टमाटर, जानिए कहां और कैसे

Spread the love

टमाटर के आसमान छूते दामों से आम आदमी परेशान है। 20 से 30 रुपए किलो बिकने वाला टमाटर 150 रुपए तक पहुंच गया है। जिससे आम आदमी का बजट गड़बड़ा गया है। ऐसे में उत्तराखंड की मंडी परिषद ने आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए सस्ते टमाटर बेचने की तैयारी की है। देहरादून स्थित निरंजनपुर सब्जी मंडी में आज से सस्ते टमाटर बेचे जाएंगे। इसके लिए दो घंटे का समय निर्धारित किया गया है। जो कि सुबह 10 बजे से 12 बजे तक का समय रहेगा। इसके अलावा ऋषिकेश और रुड़की में भी मंडी में काउंटर लगाकर सस्ता टमाटर उपलब्ध कराया जाएगा।

कृषि उत्पादन मंडी समिति के सचिव विजय थपलियाल ने बताया कि देहरादून स्थित निरंजनपुर सब्जी मंडी में चार दुकानों पर फुटकर काउंटर लगाए जाएंगे। इन काउंटरों पर लोगों को 50-70 रुपये प्रति किग्रा की दर पर टमाटर मिलेंगे। एक व्यक्ति को दो किलो से ज्यादा टमाटर नहीं मिलेंगे। इसके लिए टमाटर खरीदने से पहले हर व्यक्ति का मोबाइल नंबर और नाम रजिस्टर में दर्ज किया जा रहा है।

देहरादून मंडी में फरीद एंड कंपनी, वर्मा एंड कंपनी, अवतार फ्रूट कंपनी और रवींद्र कुमार जग्गी की दुकान पर फुटकर काउंटर लगाए जाएंगे। इतना ही नहीं बार बार टमाटर खरीदने वालों पर नजर रखी जाएगी और कार्रवाई भी की जाएगी। ऋषिकेश मंडी समिति आज से थोक मंडी में दो काउंटर लगाकर 50 से 70 रुपये प्रति किलो के दाम पर टमाटर उपलब्ध कराएगी

शनिवार से मंडी में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक दो विशेष काउंटर लगाए जाएंगे। उत्तराखंड में बीते दिनों में बरसात से टमाटर के दामों में फिर से उछाल देखने को मिला है। पहाड़ी जिलों में सड़क मार्ग बाधित होने की वजह से टमाटर के दाम तेजी से बढ़े हैं। सबसे ज्यादा असर चार धाम यात्रा मार्गों पर देखा जा रहा है। जहां टमाटर 160 से 180 रुपए तक बिक रहा है। ऐसे में मंडी परिषद की ये पहल आम आदमी के लिए काफी राहत भरी है।