पौड़ी में स्थापित होगी देश के पहले CDS बिपिन रावत की प्रतिमा, पास में ही लहराएगा सौ फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज

Spread the love

देश के पहले सीडीएस स्व. जनरल बिपिन रावत की याद में कंडोलिया में उनकी प्रतिमा स्थापित होगी। प्रतिमा स्थल के पास ही सौ फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज भी लहराएगा जो स्व. रावत की शौर्य गाथा का संदेश भी देगा। दुर्भाग्यवश दिसंबर 2021 में एक हेलीकाप्टर क्रैश में उनकी मौत हो गई। जनवरी 2020 में स्व. जनरल बिपिन रावत को देश का पहला सीडीएस बनाया गया था।

 देश के पहले सीडीएस स्व. जनरल बिपिन रावत की याद में कंडोलिया में उनकी प्रतिमा स्थापित होगी। प्रतिमा स्थल के पास ही सौ फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज भी लहराएगा, जो स्व. रावत की शौर्य गाथा का संदेश भी देगा।

प्रतिमा और राष्ट्रीय ध्वज के पार्क के लिए लोक निर्माण विभाग ने 75 लाख 61 हजार का आंगणन तैयार करने व टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है।

जनवरी 2020 में देश के पहले सीडीएस बने थे स्व. जनरल बिपिन रावत

पौड़ी जनपद के द्वारीखाल विकासखंड के सैंण गांव निवासी बिपिन रावत को जनवरी 2020 में देश का प्रथम सीडीएस बनाया गया था। दुर्भाग्यवश दिसंबर 2021 में एक हेलीकाप्टर क्रैश में उनकी मौत हो गई। अब जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने एक अभिनव पहल करते हुए पौड़ी शहर के कंडोलिया स्थित व्यू प्वाइंट में देश के पहले सीडीएस रहे स्व. बिपिन रावत की प्रतिमा स्थापित किए जाने की योजना बनाई है। इसके लिए स्थान भी चयनित कर दिया है।

प्रतिमा के लिए जिस व्यू प्वाइंट में जगह चयनित की गई है, यह स्थान के ऊंचाई में होने के साथ ही गर्मियों में यहां खूब चहलकदमी भी रहती है। इसी के पास कमिश्नरी भी है। जहां आए दिन गढ़वाल मंडल के जनपदों से विभागीय कार्य हो या जनहित से जुड़ी समस्याएं, लोगों का आना-जाना लगा रहता है। इतना ही नहीं, खुशनुमा मौसम के बीच कंडोलिया स्थित व्यू प्वाइंट से दिखने वाली हिमालय की बर्फीली चोटियां भी सभी को आकर्षित करती है।

जल्द ही शुरू होगा प्रतिमा का निर्माण कार्य

लोनिवि निर्माण खंड पाबौ के अधिशासी अभियंता केएस नेगी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर देश के प्रथम सीडीएस रहे स्व. बिपिन रावत की प्रतिमा स्थापित किए जाने व अन्य कार्य को लेकर विभाग की ओर से आंगणन तैयार करने के बाद टेंडर प्रक्रिया पूरी कर दी गई है। कहा कि जल्द ही पौड़ी के कंडोलिया में निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।

पार्क में होंगे ये निर्माण कार्य

पार्क में सीडीएस जनरल स्व. बिपिन रावत की प्रतिमा, रेलिंग का निर्माण कार्य, पार्क में सौ फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना, राष्ट्रीय ध्वज को प्रकशित करने के लिए डिजाइनर पोल में तीन फ्लड लाइटें, पार्क में इंटरलाकिंग टाइल्स का कार्य, सुरक्षा दीवार आदि।

पौड़ी गढ़वाल के जिलाध्यक्ष डा. आशीष चौहान ने बताया कि देश के प्रथम सीडीएस रहे स्व. बिपिन रावत की पौड़ी के कंडोलिया में प्रतिमा के अलावा सौ फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज भी लगााया जाएगा। सभी निर्माण कार्य जल्द शुरु हो, इसके लिए लोनिवि को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस पार्क को भव्य बनाया जाएगा।