Uttarakhand Weather Today: उत्तराखंड में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी, कई जिलों में सड़कें बंद, भूस्खलन का खतरा

Spread the love

Uttarakhand Mausam Update: उत्तराखंड में मानसून की बारिश के कारण 187 सड़कें बंद हो गई। इनमें से 75 से अधिक सड़कों को साफ कर यातायात खोला गया है, जबकि 112 सड़कें अभी भी बंद है। मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों के लिए भारी बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने सर्तक रहने की अपील भी की है।

रश्मि खत्री, देहरादून: उत्तराखंड में आज भी बारिश का येलो अलर्ट है। मौसम विभाग ने इस दौरान यात्रियों और आम जनता से सतर्क रहने की अपील की है । उत्तराखंड में कहीं हल्की कहीं मध्यम और कहीं भारी बारिश का अनुमान है। प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही है। पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश चारधाम यात्रा में बाधक बन रही है। मंगलवार को नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, पौड़ी,देहरादून में भारी बारिश और बिजली गिरने के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है।

पहाड़ों में अलग-अलग स्थानों पर तेज बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है। उत्तराखंड में मानसून की बारिश पर्वतीय जिलों में आफत साथ लेकर आई है। पहाड़ो में लगातार हो रही बारिश के बाद भूस्खलन और बोल्डर गिरने की वजह से कई जिलों में सड़कें बंद हो गई हैं। बारिश की वजह से प्रदेश भर में 187 से अधिक सड़कें बंद हुई हैं। इन्हें खोलने में पीडब्ल्यूडी जुटा हुआ है। 75 से अधिक सड़को को खोल दिया गया है।

नालों-नदियों के किनारे बसे लोगों को खतरा

वहीं अगले 3 दिनों के लिए भी मौसम विभाग में टिहरी और देहरादून जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग ने नालों और नदियों के किनारे बस्तियों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और खतरे में होने पर सुरक्षित स्थान पर जाने की सलाह दी है। यात्रा करते समय लोगों को सतर्क रहने की सलाह भी दी गई है।