मोदी सरकार के नौ साल: “युवा मंत्री” बहुगुणा के कंधों पर जिम्मेदारी, सितारगंज में किए विभिन्न कार्यक्रम

Spread the love

सितारगंज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने अपने नौ वर्ष पूरे कर लिए। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत इस मौके को एक विशाल अभियान में तब्दील करते हुए विभिन्न राज्यों में भाजपा द्वारा कार्यक्रम किए जा रहे हैं। उत्तराखंड सरकार और यहां के मंत्री भी आजकल केंद्र सरकार की उपलब्धियों और जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच पहुंचाने में जुटे हैं। इसी क्रम में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में रहे।

सितारगंज में रहते हुए सोमवार सुबह से ही सौरभ बहुगुणा ने “सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के नौ वर्ष” के नारे के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। कैबिनेट मंत्री सर्वप्रथम विधानसभा क्षेत्र सितारगंज अंतर्गत पोहा टायर (नियर सब्ज़ी मंडी) के पास पूर्व सैनिकों के साथ बैठक करने पहुंचे। यहां पूर्व सैनिकों ने मंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत कराया, जिनके निराकरण के लिए अधिकारियों को त्वरित रूप से निर्देशित किया गया।

इसके उपरांत काबीना मंत्री ने, मोदी सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने के विशेष अवसर पर चलाए जा रहे “जनसंपर्क अभियान” के अंतर्गत क्षेत्र के वरिष्ठ जनों से मुलाकात की और उन्हें डबल इंजन सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। बाद में सौरभ बहुगुणा ने “टिफिन बैठक” में सम्मिलित होकर पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ भोजन भी किया।

इसके अतिरिक्त आज भारतीय जनता पार्टी, जिला उधमसिंह नगर द्वारा विधानसभा क्षेत्र सितारगंज में संयुक्त मोर्चा सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभाग करते हुए कैबिनेट मंत्री बहुगुणा ने समस्त उपस्थित जनों से डबल इंजन सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता के बीच लेकर जाने का आग्रह किया। गौरतलब है कि अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं, जिसकी तैयारी भाजपा ने भी शुरू कर दी है। एक युवा मंत्री होने के नाते सौरभ बहुगुणा की अपने क्षेत्र और उत्तराखंड में पकड़ अच्छी है, जिसका लाभ भाजपा को निश्चित तौर पर हो सकता है।