Dehradun: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 22 से शुरू होगा रोमांच, मुफ्त में UPL मैच देख सकेंगे आप

Spread the love

Uttarakhand Premier League 2023 आपके देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 22 से 30 जून तक क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा। वहीं यूपीएल में मैच देखने के लिए दर्शकों को टिकट नहीं लेना होगा।

Uttarakhand Premier League 2023: देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 22 से 30 जून तक क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा। इसके लिए दर्शकों को टिकट के लिए भी रुपये नहीं देने पड़ेंगे। क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड (सीएयू) आगामी 22 जून से राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में उत्तराखंड प्रीमियर लीग का आयोजन करने जा रहा है। इसमें छह टीमों के बीच 18 टी-20 मैच खेले जाएंगे।

लीग का आयोजन डे-नाइट आधार पर होगा। रविवार को देहरादून के गुनियाल गांव स्थित अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड की ओर से आयोजित पत्रकार वार्ता में सीएयू सचिव महिम वर्मा ने यह जानकारी दी। वर्मा ने कहा कि सीएयू को मान्यता मिलने के बाद यह पहली प्रोफेशनल लीग है। यूपीएल बीसीसीआइ से मान्यता प्राप्त है। लीग में छह टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रत्येक टीम में 18 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

टीमों का चयन सीएयू की चयनकर्ता समिति ने किया है। इसमें खिलाड़ियों का चयन ऐसे किया गया है जिससे सभी टीमें संतुलित रहें। जिससे रोमांच का तड़का बरकरार रहे। यूपीएल में मैच देखने के लिए दर्शकों को टिकट नहीं लेना होगा। आइपीएल में मुंबई इंडियंस के मीडियम पेसर आकाश मधवाल व रायल चेलेंजर बंगलुरु के राजन कुमार भी यूपीएल में अपना दमखम दिखाएंगे। इनके अलावा मुंबई इंडियंस में रहे आदित्य तारे भी नजर आएंगे।

आदित्य तारे सीएयू से बतौर गेस्ट प्लेयर खेल रहे हैं। सीएयू प्रवक्ता विजय प्रताप मल्ल ने कहा कि यूपीएल में छह टीमों के बीच कुल 18 मैच खेले जाएंगे। क्रिकेट का रोमांच बढ़ाने के लिए नौ मैच दिन और नौ मैच रात्रि में खेले जाएंगे। मैच दोपहर साढ़े तीन बजे और शाम साढ़े सात बजे से खेले जाएंगे। लीग में प्रत्येक दिन दो मैच खेले जाएंगे, जबकि 26 जून को तीन मैच खेले जाएंगे। पहला मैच सुबह नौ बजे से खेला जाएगा। टूर्नामेंट में देहरादून दबंग, टिहरी टाइटंस, हरिद्वार हीरोज, नैनीताल निन्जा, ऊधमसिंह नगर टाइगर व पिथौरागढ़ चैंप्स टीमें हिस्सा लेंगी। प्रेस वार्ता में सीएयू टी-20 क्रिकेट चेयरमैन इंद्रमोहन बड़थ्वाल, यूपीएल निदेशक अनुज बंसल, यूसी जोशी आदि मौजूद रहे।

अगले वर्ष आइपीएल की तर्ज पर होगा यूपीएल

सीएयू सचिव महिम वर्मा ने बताया कि अगले वर्ष उत्तराखंड प्रीमियर लीग को आइपीएल की तर्ज पर आयोजित किया जाएगा। इसमें टीमों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। साथ ही खिलाड़ियों की भी नीलामी की जाएगी। महिला वर्ग में आयोजित होने वाला हंसा धनै टूर्नामेंट भी यूपीएल की तरह ही आयोजित किया जाएगा। प्रदेश में क्रिकेट को बढ़ावा देने व क्रिकेट के क्षेत्र में नए आयाम छूने के लिए सीएयू हरसंभव प्रयास कर रही है।

मंत्री सुबोध उनियाल ने किया ट्राफी व जर्सी का अनावरण

रविवार शाम अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने उत्तराखंड प्रीमियर लीग की ट्राफी व ड्रेस का अनावरण किया। सुबोध उनियाल ने सीएयू के क्रिकेट को बढ़ावा देने के प्रयासों की सराहना की। इस दौरान सभी टीमों के कप्तान, टीम स्पांसर्स व सीएयू के सदस्य मौजूद रहे।