उत्तराखंड के दीक्षांशु नेगी का इंग्लैंड में शतक, ताबड़तोड़ पारी ने जीता दिल
Uttarakhand Sports News: इंग्लैंड में प्रोफेशनल क्रिकेट खेल रहे हल्द्वानी के युवाओं का शानदार प्रदर्शन जारी है आर्यन जुयाल के बाद दीक्षांशु नेगी ने भी शतक जड़ा है। प्रीमियर डिवीजन में पहली बार खेल रहे नेगी ने Sandford Cricket CLUB के लिए खेलते हुए 75 गेंदों में नाबाद 104 रनों की पारी खेली। North Devon Cricket CLUB के खिलाफ़ उन्होंने शतक के अलावा 6 विकेट भी झटके
DIKSHANSHU NEGI CENTURY
बता दें कि दीक्षांशु नेगी ने साल 2019 में उत्तराखंड के लिए घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था। उत्तराखंड में खेलने से पहले वह कई साल से बेंगलुरु में प्रोफेशनल क्रिकेट खेल रहे थे। उन्होंने कई साल कर्नाटका प्रीमियर लीग में भी शिरकत की थी और एक पहचान बनाई थीं।
उत्तराखंड के लिए 2019-2020 सीज़न में रणजी ट्रॉफी मे सबसे ज्यादा रन बनाए थे। उन्होंने उत्तराखंड के लिए कई बार मैं जिताऊ पारी भी खेली है और इस वजह से उन्हें अनुभवी बल्लेबाजों की सूची में शामिल किया जाता है। इसके अलावा वो अपनी गेंदबाजी से भी टीम को मजबूती प्रदान करते हैं।
हल्द्वानी के रहने वाले दीक्षांशु नेगी साल 2020 आईपीएल सीज़न में मुम्बई इंडियंस टीम के साथ बतौर सपोर्ट खिलाडी के रूप में जुड़े थे। दीक्षांशु नेगी उत्तराखंड सीनियर टीम के उपकप्तान भी हैं।