हल्द्वानी रेलवे अतिक्रमण मामला, डीएम और एसएसपी से मिले विधायक सुमित हृदयेश
हल्द्वानी: शहर में गफूर बस्ती पर संकट के बादल छाए हुए हैं। रेलवे भूमि से अतिक्रमण हटाने के आदेश के बाद एक्शन तेज हुआ तो अब हलचल भी तेज हो गई है। गुरुवार को हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, सपा प्रदेश महासचिव शोएब अहमद समेत कई जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी कैंप ऑफिस में डीएम और एसएसपी से मुलाकात की।
इस दौरान समस्त जनप्रतिनिधियों ने अतिक्रमण के दौरान हटाए जा रहे लोगों के विस्थापन की मांग की और कहा कि क्षेत्र में 4500 से अधिक परिवार इस कार्यवाही से प्रभावित होंगे। उनकी मांग है कि जिला प्रशासन राज्य सरकार से प्रभावितों के विस्थापन की मांग करें। गौरतलब है कि क्षेत्र में छोटे बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं हैं। आज डीएम और एसएसपी के समक्ष मानवीय पहलू को ध्यान में रखते हुए विस्थापन के लिए सरकार से प्रयास करने की मांग की है।