कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

Spread the love

नैनीताल – आज दिन की शुरुआत बारिश के साथ हुई है। कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश हुई है। मौसम विभाग ने भी उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों और दिल्ली एनसीआर में बारिश की संभावना जताई थी। विभाग ने अनुमान जताया था कि आज सुबह दिल्ली और एनसीआर (गुरुग्राम, ग्रेटर नोएडा, नोएडा, फरीदाबाद) पलवल, सोहाना, मानेसर (हरियाणा) देवबंद, नजीबाबाद, सहारनपुर (यूपी) के अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होगी। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के लिए भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।

उत्तराखंड में आरेंज अलर्ट

उत्तराखंड में शनिवार तक के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान देहरादून और नैनीताल जिलों समेत कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।

दिल्ली में तीन दिन के लिए अलर्ट जारी

दिल्ली-एनसीआर में कई इलाकों में हल्की तो कई जगह मध्यम बारिश हुई। आज सुबह चार बजे के बाद हुई बारिश से दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल गया। इसके साथ ही शाम को दिल्ली-एनसीआर में अच्छी बारिश होने के आसार हैं। भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली और एनसीआर में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। दिनभर बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं।